राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुलिस आयुक्त ने दी भावविनि श्रद्धांजली,सीएफओ ने सीपी को लगाया पिन फ्लैग

Share

एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रविवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को भावविनि श्रद्धांजली अर्पित की गई।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि रविवार के दिन ही 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज फोर्ट स्टोकेन में लगी आग पर साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए काबू पाने के क्रम में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अनिशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे।इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।इस दौरान कैम्प कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत एवं फायर आफिसर्स द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी को अग्निशमन दिवस के अवसर पर पिन फ्लैग लगाया गया।पुलिस आयुक्त श्री अग्रवाल ने ग्रीष्म कालीन सत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनमानस में अग्नि सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ फायर मॉक ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थानों पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक भी किया गया।*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *