न्यायालय के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने एक के खिलाफ दर्ज किया लूट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा जाँच शुरू

Share

देवेंद्र पांडेय
*वाराणसी/-न्यायालय के आदेश के बाद मिर्जामुराद पुलिस ने एक के खिलाफ लूट दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जोगापुर गाँव निवासी पीड़ित छोटई मुसहर ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि बीते दिनों हुए मारपीट लूट व जातिसूचक गाली गलौज के बाबत प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मिर्जामुराद पुलिस व एसीपी राजातालाब कोई कार्यवाही नही किये पीड़ित का आरोप है कि वह बीते 13 अगस्त 2023 को अपने घर के पास दुकान पर सामान लेने जा रहा था कि तभी रास्ते मे विपक्षी विशाल राजभर रोककर उससे काम पर न आने की बात करते हुए मारपीट किये और जाति सूचक गाली भी दिए इतना ही नही जेब मे रखे मोबाईल और पाँच सौ रुपयों को भी छीन लिए मारपीट में पीड़ित का सर फट गया था पीड़ित का मेडिकल मुआयना भी बीते 17 अगस्त को हुआ है।जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी लिखित रुप से थाना मिर्जामुराद व रजिस्टर्ड डाक से एसीपी राजातालाब को दिया लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गयी।गुरुवार देर शाम न्यायालय के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी विशाल राजभर निवासी जोगापुर नेवढ़िया के खिलाफ दलित उत्पीड़न,लूट व मारपीट धमकी का मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।ज्ञात हो कि उपरोक्त मुकदमे की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब को मिली है और पीड़ित का कहना रहा कि अगर पुलिस पहले ही मामले का संज्ञान लेकर विपक्षी पर कार्यवाही की होती तो आज हमें न्यायालय का शरण नही लेना पड़ता।*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *