आईटीएस डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय सीडीई एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन

Share

गाजियाबाद/के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 15 फरवरी, 2025 को एक दिवसीय सीडीई एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘‘इन्टेक्जेबल इन ओरोफेसियल रीज़न एंड एस्थेटिक्सः ए प्राईमर फॉर क्लीनीसियन‘‘ था। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न डेन्टल कॉलेजों के 100 से अधिक बीडीएस छात्र एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के दंत चिकित्सक शामिल थे।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अथरेया राजगोपाल थे। डॉ अथरेया ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक है। डॉ अथरेया ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथि वक्ता डॉ अथरेया राजगोपाल एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ संस्थान के सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी उपस्थित रहें। इसके बाद डॉ देवी चरण शेट्टी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यषाला के दौरान डॉ अथरेया के द्वारा इन्टेक्जेबल इन ओरोफेसियल रीज़न एंड एस्थेटिक्सः ए प्राईमर फॉर क्लीनीसियन एवं बोटोक्स, पीआरपी और पीआरएफ जैसे उपचार के तरीकों के अनुप्रयोग के साथ मैक्सिलोफेशियल एनाटॉमी, दंत चिकित्सा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों और आर्मामेंटेरियम  जैसे आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विभन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये, जिसमें उन्होंने इन विषयों से जुड़ी नीवनतम प्रक्रियाओं से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा इसके बारे में सभी को पूर्ण जानकारी भी प्रदान की। इसके बाद इस प्रक्रिया की टेक्नीक पर लाइव डेमोन्सट्रेशन तथा हैंड्स-ऑन भी किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य दंत चिकित्सकों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था। जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा बेहतर उपचार प्रदान कर सकें। डॉ0 अथरेया ने इन्टेक्जेबल इन ओरोफेसियल रीज़न एंड एस्थेटिक्स स्किल्स को सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करने के लिये सभी ने आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *