भारी बारिश के कारण बाइक फिसलने से एक लोग घायल

Share

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के  कुशीनगर जनपद के हाटा ब्लॉक में मंगलवार  को हाटा पडरौना मार्ग के पगारा गांव के पास भारी बारिश होने के कारण एक मोटरसाइकिल फिसल गया जिसमें एक औरत हुस्नआरा खातून उम्र 50  को गंभीर चोट आई।
मौके पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के डॉक्टर ने मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस पर दिया।
 मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए निकल दिए ,रास्ते में मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विजय ने लखनऊ में बैठे डॉक्टर सुरेंद्र सर की मदद से मरीज का उपचार करते  हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया। 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की तत्परता को देखकर मरीज के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। और बताया 108 एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *