एक मुश्त समाधान विधुत बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं में असमंजस  शाहिद हुसैन

Share

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) एक मुश्त समाधान विधुत बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । समस्त विधुत वितरण निगमों में समस्त विधुत भार के एल एम वी 1 घरेलू , एल एम वी 2 वाणिज्य ,एल एम वी 4 निजी संस्थानों एवं एल एम वी 6 औधौगिक श्रेणी के अविलम्ब भुगतान के कैम्प में उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में बिल जमा करने वालों की भीड़ में अधिकतर लोगों की शिकायते उम्मीद से ज्यादा बिल आ जाने की रही, जिसके समाधान के लिए विभागीय लोगों में असमंजस की स्थिति दिखाई दी । शुभम जायसवाल की समस्या थी, कि विगत माह अक्टूबर में मीटर रीडिंग के अनुसार आठ हजार रुपए का भुगतान जमा करने के बाद अगले महीने नवम्बर अचानक 42000/ बिल आ जाने से अत्यधिक परेशान दिखे और अपनी व्यथा एस डी ओ राजकुमार यादव और जे ई बृजनंदन यादव के पास लेकर समाधान का रास्ता निकालते रहे । मुख्तार अली की समस्या का समाधान होने के बाद उत्साहित दिखाई दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *