एक पेड़ मां के नाम महा वृक्षा रोपण 2025 का उद्योग उपायुक्त प्रवीण जी  ने किया शुभारम्भ

Share

गाजीपुर। एक पेड़ मां के नाम” महा वृक्षारोपण अभियान-2025 का शुभारम्भ आज दिनांक-9-7-25 को अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम यूसुफपुर (खड़बा) पर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह (वरिष्ट समाज सेवि मनिहारी) के तत्वाधान में एक महापव॔ की तरह एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि- प्रवीण कुमार मौर्य (उपायुक्त उद्योग) विशिष्ट अतिथि- राजेश कुमार व विवेक कुमार वर्मा सहायक प्रबंधक उद्योग रहे। मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा आम का‌ वृक्ष  लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया व जन जागरूक कर भारी संख्या  में वृक्षारोपण के लिए आये महिलाएं पुरुषों व नौजवानों को बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा 37 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य 2025-26 में उत्तर प्रदेश में है। जिसमें गाजीपुर जनपद मे 41.14 लाख वृक्ष लगानें का लक्ष्य रखा गया है। उद्योग विभाग गाजीपुर द्वारा 7000 हजार पौधे श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम व पवहारी बाबा स्टेडियम व श्मशान स्थल पर लगानें हेतु वन विभाग फिरोजपुर रेंज से उपलब्ध करा दिया गया। आज‌ 500 पौधे क्षेत्र वासि व ग्राम वासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर एक पेड़ मां के नाम लगाकर कृतज्ञता ज्ञापित करनें का मौका देता है।पेड़ सुरक्षा संरक्षण हमें विकास के साथ पर्यावरण रक्षा की भी जरुरत है।अब हम हीट वेव से ग्रीन वेव की ओर बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंचम सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि  प्रवीण जी से पेड़ के सुरक्षा हेतु मांग पर 25000 वर्ग फीट जमीन पेड़ लगाने के बाद उस कंटीले तार से बैरकेटिंग कर सुरक्षित करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अलका सिंह‌ ग्राम पंचायत सहायक महाकवि जनार्दन सिंह‌     “सवो॔दय” रामरतन सिंह “पिन्टू” प्रमोद दुबे रामअवध गुप्ता रामअवतार सिंह श्याम निषाद बिट्टू कश्यप श्रवण राम व भारी संख्या में क्षेत्रिय महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत मूलचन्द‌ मासूम ने अपने‌ भोजपुरी गीत से किया। संचालन राजेश जायसवाल व अध्यक्षता नरेन्द्र दुबे ने‌ किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *