भदोही। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुक्जरजी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को नवाचार परिषद, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में उद्यम और व्यवसाय की सफलता में विचारों का प्रभाव विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज ने विद्यार्थियों को दूसरे व्यक्तियों के जीवन की समस्याओं एवं चुनौतियां के साथ-साथ अनुभव से सीखने के लिए प्रेरित किया जिससे कि जीवन में हम वही गलतियां ना दोहराएं जो दूसरे लोग करते हैं। जो व्यवसाय और सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। मुख्य वक्ता भदोही के उभरते हुए उद्यमी शेख सैफ सुल्तान, निदेशक- कंप्यूटेक वेलविश इंस्टीट्यूट कालीन उद्योग में रोजगार के विभिन्न अवसरों डिजाइनिंग, बिनाई, रंगाई, प्रबंधन वित्तीय प्रबंधन, लॉजिस्टिक इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इन रोजगार अवसरों में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए किया। सरल एवं प्रभावशाली ढंग से स्वयं के रोजगार अनुभव को साझा करते हुए नवीन रोजगार के प्रारम्भ की आवश्यकताएं, चुनौतियां, व्यवस्थाएं एवं उसके महत्व को भी क्रमबद्ध तरीके से विद्यार्थियों के बीच रखा। इस अवसर पर नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनीश कुमार मिश्र, समन्वयक डॉ अनुराग सिंह, डॉ. सुजीत कुमार सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ रुस्तम अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक पूनम द्विवेदी और संयोजक डॉ. विनोद कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।