बलरामपुर/जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “अनंता कार्यक्रम” का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनने हेतु किये जा रहे प्रयासों के लिए प्रशंसा करते हुये उत्साहवर्धन किया तथा सरकार द्वारा महिलाओं / बालिकाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु आग्रह किया । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली 19 महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । महिलाओं द्वारा अपने स्व रोजगार एवं चुनौतियों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशंसा पत्र पाकर सभी महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा महिलाओं ने यह भी बताया कि वे स्वयं को आत्म निर्भर बनने के साथ ही अपने आस-पास की महिलाओं को भी आत्म निर्भर बनाने में पूरा सहयोग करेंगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्सय, प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती दीपिका तिवारी, जिला समन्वयक, ओंकारनाथ चौधरी, प्रबन्धक, ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान बलरामपुर अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक, बद्री विशाल परामर्शदाता, सुनील कुमार वर्मा आंकड़ा विश्लेषक, चिनकान प्रसाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कार्यक्रम में कुल 45 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।