राज कुमार गोयल प्रौद्योगिकी संस्थान गाजियाबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवन टेक्नोलॉजी इन वि एल एस आई डिज़ाइन फॉर आईओ टी एप्लीकेशंस था । प्रो० (डॉ०) बी० सी० शर्मा, निदेशक, राज कुमार गोयल प्रौद्योगिकी संस्थान ने एफ डी पी कार्यक्रम के शुभारंभ में रिसर्च के महत्व के बारे में बताया और इस कार्यक्रम के द्वारा फैकल्टी को अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । प्रोफेसर (डॉ०) लक्ष्मण प्रसाद ने वीएलएसआई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे नए नए शोधों के बारे में बताया और शोध करने के लिए फैकल्टी को प्रेरित किया, कार्यक्रम में श्री एच० जी० गर्ग और सभी फैकल्टी के साथ-साथ सभी विभागों के एचओडी भी शामिल हुए । कार्यक्रम संयोजक डॉ० आर० के० यादव ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया गया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा फैकल्टी इसका लाभ उठा सके। इसमें आरकेजीआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के बहुत से अध्यापकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम वीएलएसआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी के विभिन्न उपयोगों की जानकारी से परिपूर्ण था, जिसमें कि जाने-माने विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने ए.आई., मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रॉनिक और आईओटी की जानकारी को साझा किया । इस एफडीपी में डॉ० स्नेह सौरभ (आई आई आई टी, न्यू दिल्ली), मि. देवेंद्र पाल खरी (अग्निस्यस टेक्नोलॉजी), डॉ मृदुल चावला, डॉ मनोज दुहान, डॉ विकास नेहरा (डी सी आर यु एस टी, मुरथल), डॉ संदीप कुमार (जे एन यु, नई डेल्ही), मि. सचिन कुमार (हावेल्स इंडिया लि.), डॉ प्रियंका गोयल (गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रे. नॉएडा), डॉ कंचन शर्मा (आई जी डी टी यु डब्लू, डेल्ही) ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान के ग्रुप एडवाइजर प्रोफेसर (डॉ०) लक्ष्मण प्रसाद ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसंयोजक डॉ० नेहा गोयल, डॉ० शर्मिला एवं डॉ० रॉबिन अब्राहम का विशेष योगदान रहा ।