गाजियाबाद में प्रातः 10 बजे किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) श्री दिग्विजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वेद प्रकाश मिश्रा , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री पीयूष चंद्र राय एवं आदिवासी विचारक डां बनवारी लाल गोंड अध्यक्ष, जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान द्वारा राष्ट्र एवं जननायक क्रांतिदूत बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीया जलाकर आदिवासी रीति-रिवाज से संयुक्त रुप से किया गया । गौरव दिवस समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) श्री दिग्विजय सिंह ने आज के दिवस को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से प्रेरणास्रोंत बताया ।राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह कार्यक्रम के स्वागत सम्बोधन में ज़िला समाज कल्याण अधिकारी श्री वेद प्रकाश मिश्रा ने सभी के स्वागत के साथ जनजाति समाज के विकास सम्बन्धित योजनाओ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । गौरव दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए आदिवासी विचारक डॉ . बनवारी लाल गोंड ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र एवं जननायक क्रांतिदूत बिरसा मुंडा जी का सम्पूर्ण जीवन स्वाधीनता संग्राम की चेतनायुक्त विद्रोह का नेतृत्व कर सिर्फ आदिवासी समुदाय के ही नही अपितु राष्ट्रीयस्तर पर ” धरती आबा ” के रुप विख्यात हो गये ।