सादिक सिद्दीक़ी
कांधला
खंड विकास क्षेत्र के गाव कनियान मे एक दिवसीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता युवा शक्ति कनियान बाबा रतन सिंह पोडिया खेल स्टेडियम मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे आठ टीमों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल भायला और कनियान व भभीसा और बिजरोल के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच कनियान और बिजरोल के बीच में हुआ। प्रतियोगिता में बिजरोल ने 39 अंक और कनियान ने 29 अंक प्राप्त किए। फाइनल मैच में बिजरोल ने 10 अंक से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कनियान की टीम दूसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार दे सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान लोकेन्द्र सिंह (दरोगा) बाबा धर्मवीर सिंह, ग्राम प्रधान पति बाबूराम भंडारी, बीरेसैन, अर्जुन सिंह, कोच यशपाल, विकल, मोहित, सोनू, और सभी गाववासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।