नारी शक्ति फेज -५ के अन्तर्गत नुक्कड़-नाटक का आयोजन, जागरूकता की एक नई पहल- कमलेश चौधरी

Share

ललितपुर। श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में छात्राओं  ने एक नुक्कड़ – नाटक का आयोजन किया गया। नारी शक्ति फेज -५ के अन्तर्गत आयोजित इस गतिविधि में वक्ताओं ने आपने विचारों को रखा। इस अवसर पर आज के दौर में नारी शक्ति एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। हाल ही में सरकार द्वारा कई नई योजनाओं और नीतियों की घोषणा की गई है, जो महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से हैं। इनमें से कुछ प्रमुख योजनाओं में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘उज्ज्वला योजना’, और ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, और वित्तीय स्वतंत्रता में सहायता मिल रही है।
इसके अलावा , प्राचार्य डॉ जे . एस . तोमर ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई जागरूकता अभियानों  के बारे मे जागरूकता किया । हाल ही में, महिला सुरक्षा के लिए कई कानूनों को और अधिक सख्त बनाया गया है।
कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए बेहतर माहौल बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून’ को और प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
महिलाओं की सफलता के उदाहरण भी बढ़ते जा रहे हैं। शिक्षा, खेल, राजनीति, विज्ञान और व्यापार में महिलाओं ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो एकता शर्मा एवं प्रो चेलसी जैन के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की छात्राओं चित्रांशी यादव , नीलम , धरणी, नंदनी , अंजलि , वंदना , सिंह अराधना,  ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक  कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 तोमर ,डॉ आदित्य कुमार भारतीय ,डॉ0 राकेश कुमार, प्रो . आदित्य मिश्रा , प्रो0 बृजेश पटेरिया प्रो0 अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार, सुमन कुमार प्रो0 अनुराग पटेरिया प्रो रोहित रावत , प्रो प्रदीप कुमार , प्रो आकाश राय  इंजि. विनय गोस्वामी ,प्रो एकता शर्मा, प्रो0 बृजेन्दु दास, प्रो चेलसी जैन प्रो नीतू शर्मा प्रो भावना प्रो0 आरजू जैन प्रो0 शिवांगी सिंघई प्रो0 शुभी जैन, प्रो संस्कृति सोनी प्रो सुविज्ञा जैन, प्रो मंशी पटेल , एच.आर. शुभि जैन ,भगवानदास, रंजीत आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *