कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड के शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के लिए एक समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें शिक्षकों द्वारा एक ज्ञापन भी दिया गया।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव भभीसा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे विकासखंड के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौड़ को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड कांधला के ब्लॉक अध्यक्ष सचिन चौहान और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप चावला के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में शिक्षकों का चयन वेतनमान एवं चयन वेतनमान का अवशेष भुगतान तत्काल कराया जाना,सर्विस बुक में विवरण पूर्ण कराया जाना,मिड डे मील में फल हेतु धनराशि उपलब्धता कराना,शिक्षामित्रों के मानदेय समय से मिलना आदि शामिल रही। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वाशन दिया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सविता, गौतम बाबू, योगेश कुमार, आनंदपाल, अरुण, संजीव, तरुण, नरेंद्र, मोहम्मद ताहिर, संजीत कुमार, सीमा, नीलम, मोनिका, शाइस्ता, पूनम तोमर आदि मौजूद रहे।