कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में पदम सेन चौधरी का हुआ स्वागत

Share

शत प्रतिशत लोग करें मतदान:पदम सेन चौधरी

फखरपुर/बहराइच l कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में 20 मई कों कों होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के समर्थन में  क्षेत्र में आये पूर्व सांसद एवं वर्तमान में सदस्य विधान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पदम सेन चौधरी का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ l पदम सेन चौधरी ने  टंडवा महंत रौंदपुर, नरकुला, रमवापुर, नाकोड़ा, पारासन पुरवा भखरौली मुंगेशपुर, नियामतपुर में लाडली प्रशाद वर्मा के आवास पर जाकर लोगों से मिले भाजपा द्वारा दिए जा रहे l योजनाओं  के बारे में लोगों कों बताया उन्होंने कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारा के साथ कार्य करती है जिससे पूरे देश के सभी जाति धर्म के लोग लाभान्वित होते हैं l इस बार भी मोदी सरकार का परचम लहराएगा l सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान के साथ भाजपा की वोट देने की अपील की। नियामतपुर में खुशहाल चौधरी के नेतृत्व में पदम सेन चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अपना दल के जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल जी प्रभात सिंह बिसेन, कौशलेंद्र चौधरी, उदयराज वर्मा, कौशलेन्द्र सिंह, अमित वर्मा, कौशलेन्द्र शुक्ला सहित सैकडो ग्रामवासी मौजूद रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *