पहासू/बुलंदशहर/ थाना पहासू पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर नगलिया टक्कर तिराहे के पास खुर्जा रोड पर बन्द पड़े पेट्रोल पम्प के ऑफिस के पीछे से 01 अभियुक्त को 15 पेटी(कुल 750 पव्वै) अवैध देशी शराब सहित हरीशंकर पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम नगलिया टक्कर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर मुअसं- 99/24 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि बरामद शराब को वह हरियाण से लेकर आया था तथा आस पास के क्षेत्र में उच्चे दामो में बेचकर आर्धिक लाभ प्राप्त करना चाहता था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक पहासू उ0नि0 जयवीर सिंह
का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 कृष्णकान्त
आदि शामिल रहे।