पाली। पाली रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का शिलान्यास शनिवार को परिवहन मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए नगर के लोगों को बस स्टैंड की सौगात दे दी है। 1 करोड़ 92 लाख 47 हजार की लागत से यह रोडवेज बस स्टैंड बनकर तैयार होगा। वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर निर्माण कार्य शुरू होने से नगर व क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग के अधिकारियों से जुड़े। उन्होंने वर्चुअल तरीके से रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास करते हुए कहा कि लंबे समय से पाली नगर के लोगों को बस स्टैंड की आस थी। जो भाजपा सरकार में पूर्ण हुई। उन्होंने कहा बस स्टैंड निर्माण से कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। जिससे यात्रा को लेकर भी लोगों को सहूलियत मिलेगी। मंत्री ने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को जल्द बस स्टैंड के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने के कारण परिवहन विभाग लखनऊ हेड क्वाटर से आए डीएस शाक्य व हरदोई के क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव ने सयुंक्त रूप से बटन दबाकर शिलान्यास कार्य को पूर्ण किया। परिवहन विभाग के सेवा प्रबंधक हरदोई रमेश कुमार ने बताया कि 27.17 सौ वर्ग मीटर भूमि पर 1 करोड़ 92 लाख 47 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें बाउंड्रीवाल, भवन आदि कार्य होंगे। बताया निर्माण के लिए करीब 18 माह का समय निर्धारित है। इस दौरान एसडीओ एके त्यागी, लाल बहादुर, अवर अभियंता अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।