गाजीपुर। : पंचायत सहायक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले गाजीपुर जिले के पंचायत सहायकों ने जिला अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से मुलाकात कर मानदेय वृद्धि व सेवा नियमावली को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों ने मानदेय ₹29,910 प्रतिमाह करने, अनुबंध प्रणाली समाप्त करने, महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू करने, ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती में 50% आरक्षण देने और कार्य सुविधाएं बढ़ाने जैसी मांगें रखीं।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भीम प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम सिंह, जिला सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित राव, समेत जिले के सभी पंचायत सहायक उपस्थित रहे। पंचायत सहायकों ने शासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।