छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति देख गदगद दिखे अभिभावक

Share

जरवल/बहराइच।जरवल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौर में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई० विपेंद्र प्रताप व विशिष्ट अतिथि बीईओ जरवल अरविंद बहादुर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, वंदे मातरम ग्रुप डांस, संदेशे आते है देशभक्ति गीत, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो पर भक्तिमय प्रस्तुति समेत कई अन्य कार्यक्रमो से दर्शको का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की धुरी व बच्चे देश के कर्णधार हैं। उंन्होने मौजूद ग्रामीणो को सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की। बीईओ जरवल एबी सिंह ने आयोजन में छात्रों व शिक्षको के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अदनान शाकिर ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जू०हा०शि०संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, खलीकुज्ज्मा, संकुल प्रभारी अलीम अहमद, सरताज अहमद खां, विनय श्रीवास्तव, मो० नूरेज़, समस्त एआरपी, स्टाफ धर्मराज वर्मा, हरीनारायण चौबे, गुंजन गौर, आकांक्षा मिश्र, रज्जनलाल आदि उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *