पासवान 11 ने जीता मैच, सचिन कुमार बने मैन आफ द मैच

Share

बांदा।बुधवार को भागवत प्रसाद क्रिकेट एकेडमी के द्वारा भागवत प्रसाद क्रिकेट एकेडमी एन्ड स्कूल के ग्राउंड में फ्रेंडली सिरीज के तीसरे मैच का आयोजन किया गया,ये मैच में पासवान इलेविन और नरेंद्र इलेविन के बीच खेला गया ।
सुबह आठ बजे से शुरू हुए इस मैच का शुभारंभ अरशद निज़ामी ने किया ।
पचास ओवर ने इस मैच का टॉस जीत कर पचास ओवर में 272 रन बनाए जबकि दूसरी टीम नरेंद्र अपनी पारी में मात्र 252 रन ही बना कर आल आउट हूँ गई इस तरह पासवान इलेविन ने 50 रन से जीत दर्ज कराई ।
भावत प्रसाद क्रकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद सलमान हाशमी ने बताया कि इस मैच में जीत दर्ज कराने वाली पासवान इलेविन टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अयांश सिंह ने 47 रहन बनाये,शिवा कुमार ने 41 रन बनाए,हिमांशु ने 32 रन बनाए,वहीं नरेंद्र इलेविन की टीम से सचिन ने 57 रन बनाए,शांतनु ने 30 रन बनाए, सलमान ने 27 रन बनाए,पासवान इलेविन की तरफ से सुधांशु ने तीन विकेट लिए तो वहीं हिमांशु ने दो विकेट लिए , सबसे ज्यादा रन बनाने पर सचिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *