देवरिया।जिले के भटनी विकास खंड के ग्राम जिगिना मिश्र में सोमवार को समाजसेवी स्व. पं.रामदुलार मिश्र की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पवहारी महराज कौशलेंद्र दास ने पौधारोपण किया। इस मौके पर नीम आम पीपल, पाकड़ सहजन आदि के पौधे रोपे गए। पवहारी महराज जमात के साथ जिगिना मिश्र गांव में पहुंचे हैं।उन्होंने पेड़ पौधों की रक्षा करने को मानव का धर्म बताया। कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।वन क्षेत्राधिकारी भटनी कौशल किशोर तिवारी ने कहा कि पीपल, पाकड़, नीम, बरगद आदि वृक्षों को बचाना होगा। यदि हम पौधों को रोपते हैं तो उनकी रक्षा करना भी हमारा धर्म है। आज के दौर में पीपल, पाकड़ और नीम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इससे वातावरण शुद्ध रहता है और ऑक्सीजन की पूर्णता बनी रहती है। जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है।ज्योतिषाचार्य पं. धनंजय पांडेय ने कहा कि एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान है। पौधारोपण से ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण इस मौके पर आयोजक पवन कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू मिश्र, नवीन मिश्र, मुक्तिनाथ मिश्र, विनोद मिश्र, विवेकानंद मिश्र, महानारायण मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, मोहन तिवारी, राकेश मिश्र, सोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।