निर्माण कार्य में समय सीमा का रखें विशेष ध्यान, समयान्तराल करें कार्य पूर्ण:डीएम  प्रेरणा शर्मा

Share

हापुड़।जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट सभागार में जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्यों की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में चल रही धीमी प्रगति को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश। जिला अर्थ और संख्याधिकारी ने बताया की 50 लाख से अधिक की कुल 49 परियोजना है। राजकीय महिला महाविद्यालय धौलना, गौ संरक्षण केंद्र धौलना, गढ़मुक्तेश्वर मे वृजघाट का निर्माण,आई टी आई बडौदा की समीक्षा के दौरान आईटीआई बडौदा को समय से पूरा करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की जनपद में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यदाई संस्था से समन्वय बनाकर उसको समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी अधिकारी को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो हमें अवगत कराया जाए। इसके उपरांत डीएम ने 50 लाख से कम धनराशि वाली परियोजनाओं मे बाल विकास परियोजना कार्यालय गढ़मुक्तेस्वर, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय इंटर कालेज तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की। जिला अधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारीगण मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। उन्होने ने सभी संस्थाओं से उनको सौंप गए निर्माण कार्य को ईमानदारीपूर्वक तथा समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबंधित कार्यदाई संस्था तथा संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *