जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी पीसीएस परीक्षा

Share

भदोही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 को 22 दिसंबर दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को डीएम विशाल सिंह ने एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह सहित परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जनपद के 9 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हेै। जिसमें काशी नरेश राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर (ब्लाक -ए), काशी नरेश राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर (ब्लाक -बी), विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ज्ञानपुर, श्री इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही, एमए समद इंटर कालेज भदोही, भदोही गर्ल्स इंटर कालेज भदोही, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज भदोही, काशीराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई शामिल हैं। परीक्षा दो सत्रों में यथा पूर्वान्ह 9ः30 से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा के प्रश्नपत्रों के सील्ड बंडलों को जनपद में आने पर कोषागार में डबल लाक में रखवाने की व्यवस्था डीएम के निर्देश पर किया गया हैं। नकलविहीन, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेटोंं के अलावा प्रत्येक केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं।  इसके अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रखे जाएंगे। डीएम ने सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी दशा में अपना मोबाइल स्विच आफ नही रखेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित किया गया है कि 22 दिसंबर को परीक्षा के दिन प्रातः 5ः30 व 10ः30 बजे से कोषागार भदोही में पहंचकर प्रश्नपत्र की सील्ड बंडल एवं चाभियों के पैकेट को प्राप्त कर आरक्षी के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति एवं लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उपलब्ध कराएंगे। समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्र की तैयारी का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र द्वारा आयोग के अनुरूप परीक्षा संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निर्देशित करते हुए कहा गया कि परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व ही केंद्र में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। अतएव प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को पूर्वान्ह 8 बजे से परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश प्रारंभ कराया जाएगा तथा 8ः45 के उपरांत किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी अथवा कोई भी अध्यापक को प्रवेश नही होने दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 1ः45 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *