बिजली की घोर कटौती,व जले ट्रांसफार्मर से लोग परेशान, पावर हाउस पर पहुंचे युवकों ने एस डी ओ को दी प्रदर्शन की सांकेतिक चेतावनी

Share

दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित बिजली व्यवस्था के दयनीय स्थिति के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। 24 घंटे के अंदर 4 घंटे 5 घंटे ही बिजली किसी तरह लोगों को मिल पा रही है। जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण अंचलों में 18 घंटा बिजली दिया जाए। लेकिन बिजली विभाग के घोर लापरवाही के चलते बिजली कटौती व जले ट्रांसफार्मर से लोग परेशान है। आज दोपहर करीब 3बजे देवा गांव के दर्जनों युवाओं ने ट्रांसफार्मर जल जाने पर ऑनलाइन व ऑफ लाईन शिकायत के बावजूद न बदलने और बिजली की भीषण कटौती को लेकर एसडीओ सहित कर्मचारियों से 1 घंटे तक- झक हुई। वहीं सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुल्लहपुर थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव अपने पुलिस कांस्टेबलों के साथ पहुंचकर  काफी देर तक युवाओं को समझाने बुझाने के बाद युवा वहां से वापस लौट गए। मालूम हो कि देवा गांव के अभिषेक पांडे शिवजी पांडे विवेक पांडे राघव पांडे अमन पांडे सहित दर्जनों युवाओं ने बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर न बदलने को लेकर दुल्लहपुर विद्युत उप केंद्र पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि दुल्लहपुर जखनिया के क्षेत्र में बिजली की स्थिति दिन पर दिन संकट गहराता जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या बिजली विभाग के एसडीओ और जे ई का है जो अभी तबादला होने के बाद यहां पर जॉइनिंग किये है। लेकिन तकनीकी लिखा पढ़ी में कमी होने के चलते बिजली विभाग के पावर हाउस का पूरा कार्य नहीं कर पा रहे हैं। यही बात हर लोगों से अन्य कर्मचारी मिलने पर कहते हुए मिल रहे हैं।वहीं किसी भी जानकारी व ऑनलाइन शिकायत के बाद बिजली विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी किसी भी उपभोक्ताओं का फोन ही नहीं रिसीव कर रहे हैं जिससे जानकारी मिल सके हर कोई विजली व्यवस्था से परेशान है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *