भदोही। वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद्दामे हज समिति हाजी आज़ाद खां बापू के पुत्री की शादी में पूर्वांचल सहित प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं निर्यातक व राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों ने भी शादी में शिरकत कर दूल्हे व दुल्हन को दुआओं से नवाजा। इस मौके पर लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार याक़ूब खां, मिर्जापुर से वरिष्ठ पत्रकार नेमत खां, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र सहित भदोही से सत्यम न्यूज़ के सम्पादक नसीर कुरैशी, मान्यता प्राप्त पत्रकार शमशेर खां बड्डे, सम्पादक गोलीराम गौतम, साजिद अंसारी, कैसर परवेज, फिरोज खां, आफ़ताब अंसारी, उबैदुल्ला असरी, शहनवाज़ खां, हैदर संजरी, खुर्शीद खां, जावेद कुरैशी पत्रकार सहित निर्यातक व नेतागण मौजूद रहे। वहीं शादी में आए हुए मेहमानों का ख़ुद्दामे हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार हाजी आज़ाद खां बापू, व उनके पुत्र पत्रकार शानू खां, प्रिंस खां व बाबू खां ने शुक्रिया अदा किया।