हज यात्रा पर निकले दंपत्ति को लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर किया विदा

Share

हिंदू मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहलाकर किया रवाना
कोंच। हज यात्रा पर निकले नगर के समाजसेवी प्यार मोहम्मद मंसूरी को गुरुवार की सुबह हिंदू मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहला कर विदा किया।
कस्बे के तिलक नगर निवासी समाजसेवी प्यार मोहम्मद मंसूरी अपनी पत्नी नाजमा बानो के साथ पवित्र सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए। उन्हें रवाना करने के लिए मोहल्ले के हिंदू मुस्लिमों ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते किया। बताया गया कि हज वर्ष में केवल एक बार होता है। हज यात्रा में लगभग 45 दिन लगते हैं। मुस्लिम धर्मावलंबी 45 दिन रहकर मुल्क की शांति तथा अमन की दुआ के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। सफर-ए-हज को जाने वाले दंपत्ति को उनके परिजन, रिश्तेदारों व मोहल्ले वाले उन्हें रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गए। लोगों का प्यार और स्नेह देख कर दंपत्ति के आंसू छलक पड़े। उनके नाते रिश्तेदार व परिवारजन लखनऊ एयरपोर्ट तक विदाई करने उनके साथ गए। उनके भाई पूर्व सभासद मोहम्मद हबीब मंसूरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लखनऊ से मक्का-मदीना के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। इस दौरान फारुख मंसूरी, संतोष शुक्ला, किसना कुशवाहा, प्रेमकिशोर राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, विजय कुशवाहा, छुन्ना ठाकुर, पप्पू खान, प्रमोद कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, कृष्ण बिहारी सोनी, उमाशंकर कुशवाहा, शराफत मंसूरी, राजू खान, बल्लू मंसूरी, बट्टू खान, जावेद मंसूरी, रानू मंसूरी, शानू मंसूरी, जीशान मंसूरी, असद मंसूरी, पंकज राठौर, अंचल कुशवाहा, गौरव राठौर, राखी राठौर, जीतू कुशवाहा, मुन्नीलाल मंसूरी, अन्नू, महबूब मंसूरी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *