कांधला कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर दस के लोगों ने कूड़ा उठाकर ले जाने वाले ट्रेक्टर ट्राली चालक पर वार्ड में ना रुकने का आरोप लगाते हुए पालिका के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।पालिका प्रशासन के द्वारा कस्बा स्थित सभी वार्ड से कूड़ा कचरा उठाने के लिए ट्रेक्टर ट्राली की सुविधा कर रखी है ताकि लोगों के घरों का कूड़ा कचरा उठ सके और कस्बे के साफ सुथरा रखा जा सके। रविवार को कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान के लोगों ने पालिका कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि ट्रेक्टर ट्राली लेकर आने वाले पालिका कर्मचारी बहुत अनदेखी कर रहे है। मौहल्ले की महिलाएं ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर रोकने के लिए आवाज लगाती रहती है लेकिन आरोप है कि उक्त पालिका कर्मचारी अनसुनी कर आगे बढ़ जाते है और कूड़ा कचरा घरों में ही जमा करना पड़ रहा है। घरों में जमा कूड़े से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि वार्ड में तैनात सफाईकर्मी भी समय से नही आता है। आरोप है कि पालिका में शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। रविवार को मौहल्लेवासियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान रमीज खान,सब्बू राणा,आजम खान,इमरान ठाकुर,रिहान, सादाब मंसूरी,सकील सहित दर्जनों लोग मोजूद रहे।