गंगा दशहरा पर विशेष स्वच्छता अभियान के प्रति लोगो को किया गया जागरूक

Share

प्रयागराज।गंगा दशहरा पर विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत दारागंज मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा नगर निगम के अंतर्गत श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकान जी घूम घूम कर लोगो को जागरुक के साथ अपिल कर रहे दारागंज मे बने पक्के घाट को साफ-स्वच्छ बनाए रखना हमारी आपकी जिम्मेदारी है घाट के साथ आप सब अपने गली मोहल्ले को साफ-स्वच्छ बनाये रखे अपने घर के कुडे करकट को डस्टवीन मे डाले सड़क के आसपास गली के नुक्कड मे न डाले जिससे पुरा मोहल्ला साफ-स्वच्छ बना रहे नगर निगम दारागंज की सभी नालियो को सफाई कर्मचारियो के द्वारा साफ सफाई करने के साथ लोगो से अपिल भी कर रहे नगर निगम की गाडी आने पर अपने कुडे को दे जिससे आपके आसपास साफ स्वच्छ बना रहे जगह जगह पर रखे डस्टबीन मे कुडा डाले सड़क के किनारे बने डिवाइडर मे पानगुटका खा कर न थूके तभी हम अपने शहर को साफ स्वच्छ रख पायेगे स्वच्छता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये नगर निगम का सहयोग करे वही श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मचारी हर घर-घर जाकर लोगो से अपील कर रहे अपने घर के दुकान के कुडे को नगर निगम की गाडी आने पर कुडा दे जिससे हम अपने आस-पास साफ स्वच्छ बनाये रखे आप सब के सहयोग से ही हम अपने शहर को साफ-स्वच्छ बना पायेगे अगर आपको कही गन्दगी नाले नाली जाम दिखे आप तुरन्त अपने नगर निगम के वार्ड को सुचित करे जिसका निवारण तुरन्त हो सिगल युज प्लास्टिक का ईस्तेमाल न करे कपडे के थैले का प्रयोग करे जिससे पालिथिन से नाले नाली सिवर के जाम होने से निजात पाया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *