सामान्य प्रेक्षक व जिला अधिकारी की मौजूदगी में मतदान कार्मिक एवं माइक्रो आब्जर्वर का किया गया रैण्डमाईजेशन 

Share

सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन, 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी0 जया लक्ष्मी की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों का तृतीय एवं माइक्रो आब्वजर्वर के ड्यूटी का रैण्डमाईजेशन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार उपस्थित रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर के ड्यूटी का रैंडमाईजेशन किया गया। लो0 स0 सा0 नि0, 2024 व विधान सभा दुद्धी, उप निर्वाचन के लिए 1667 पीठासीन अधिकारी, 1667 मतदान अधिकारी प्रथम, 1667 मतदान अधिकारी द्वितीय व 1667 मतदान अधिकारी तृतीय हैं। इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन के लिए अतिरिक्त 398 मतदान अधिकारी द्वितीय व अतिरिक्त 398 मतदान अधिकारी तृतीय और 131 माइक्रो आब्जर्वर का रैण्डमाईजेशन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *