गाजीपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट परीक्षा में पीजी कॉलेज के छात्र उत्कर्ष गुप्ता ने सफलता प्राप्त की। यह सफलता उत्कर्ष ने समाजशास्त्र विषय में हासिल की है। ज्ञात हो असिस्टेंट प्रोफेसर व लेक्चरर पदों के पात्रता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्कर्ष गुप्ता ने सफलता हासिल की है। उत्कर्ष गुप्ता मिश्रवलिया रौजा गाजीपुर के रहने वाले हैं। पिता का नाम उमेश गुप्ता व माता गीता देवी है। उत्कर्ष ने कुल 300 अंकों में 180 अंक अर्जित किया है। छात्र के सफल होने पर समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. सोहराब अंसारी, डॉ.पंकज यादव, डॉ. रूचि मूर्ति सिंह, डॉ. मंजीत सिंह आदि ने बधाई व शुभकामना दी है। उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि सफलता के पीछे गुरुजनों का उचित मार्गदर्शन और हमारी कठिन परिश्रम का पूरा योगदान है।