अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा बांटे गए संविधान उद्देशिका की फोटो कापी 

Share

पटरी दुकानदारों एवं फल, सब्जी ठेला को कापी वितरित कर किया गया उनको जागरूक
भदोही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत बुधवार को नई बाजार भदोही मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने संविधान उद्देशिका की फोटो कापी पटरी दुकानदारों एवं फल, सब्जी ठेला पर लगाकर बेचने वालों को बांटा गया। इसके जरिए उनको जागरूक करने का काम किया गया।इस अवसर पर अल्पसंख्यक काग्रेस के जिला  कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल ने कहा कि लोकसभा में भाजपा को आशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में परिणाम न मिलने से बौखला गई है। इसलिए प्रदेश मे गरीब, मजदूर ,पटरी दुकानदार एवं ठेला वालों में भेदभाव को बढावा देकर कुंठित राजनीति करना चाह रही है।अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला महासचिव इजहार अंसारी ने कहा कि जिस तरह सावन माह शुरु होते कावरियों के मार्ग पर फल विक्रेताओं को अपने ठेले पर नाम लिखने का पुलिस ने आदेश दिया। उससे  उनकी नियत साफ है कि यह लोग समाज मे भेदभाव बढाकर अपनी राजनीतिक करना चाहते है। प्रदेश के लोग अब सब समझ गए है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। हमलोग इसका स्वागत करते हैं। जिला कांग्रेस सचिव आजाद हुसैन ने कहा कि हम लोग जननायक राहुल गांधी के सैनिक है और उनके संकल्प को जन जन के बीच जाकर मोहब्बत का पैगाम आम कर रहे। इसी उद्देश्य से भारत का संविधान उद्देशिका की फोटो कापी को पटरी दुकानदारों एवं फल सब्जी के ठेले वालो को बांटकर  उनका हौसला बढाया और उन्हें बताया कि हमारे संविधान मे देश के सभी धर्म के मानने वालो को एक समान अधिकार मिला है।इस मौके पर कांग्रेस नेता शाहिद जमाल अंसारी, अफरोज डायर, श्यामधर, रामबली यादव, राजेन्द्र, नूर आलम, सब्बर, मैनुद्दीन डायर, शाह आलम, लियाकत अली व अमजद अली सहित अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *