बड़हलगंज, गोरखपुर। भोजन,वस्त्र और मकान मानव की मूलभूत आवश्यकता है। ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है जो तमाम लोगों को नहीं मिल पाती। ऐसे जरुरतमंद लोगों को अब हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। नेकी की दीवार उनकी कपड़े की सभी आवश्यकताएं पूरा करेगी। यह विचार शनिवार को एबीएसए बड़हलगंज ने व्यक्त किया।
समाज के गरीब वंचितों को ठंड में गर्म कपड़े उपलब्ध कराने हेतु हर साल की भांति इस साल भी शनिवार की शाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के पास वित्त विहीन प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र व उनके प्रबंधक साथी शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नेकी की दीवार का शुभारम्भ करते हुए एबीएसए बड़हलगंज मनोजीत राव ने कहा कि समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखने वाले लोग इस दीवार के माध्यम से समाज को जरूरत की वस्तुएं दान करें। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान तिवारी ने कहा कि नेकी की दीवार के माध्यम से आवश्यकता की वस्तु कोई भी व्यक्ति जरुरतमंदों के लिए दान कर सकता है। कोई भी व्यक्ति यहां जो भी वस्तुएं रखेगा, उसे नेकी की दीवार से जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग में ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही सराहनीय प्रयास है। इसके लिए समाजसेवी जयप्रकाश मिश्र, शैलेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों की प्रशंसा की और कहा कि नेकी की दीवार जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार होगी। आयोजक जयप्रकाश मिश्र ने बताया कि ठंड में कमजोर, असहाय लोगों के लिए हर साल यहां वस्त्र रखे जाते हैं जिन्हें स्वयं जरूरतमंद अपनी आवश्यकतानुसार ले जाते हैं। हम लोग नगारिकों से तो कपड़े इकट्ठा करते ही हैं, दुकानदारों के सहयोग से उन्हें कम से कम मूल्य दे कपड़े खरीद जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराते हैं। जयप्रकाश मिश्र व शैलेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास कपड़े जूते चप्पल इत्यादि जो भी सामान हो, अथवा जो सामान उपयोग में नहीं आ रहा है, वह सभी सामान नेकी की दीवार पर छोड़ सकते हैं, ताकि जरुरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके। नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति जो किसी से मांग नहीं सकता लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है। इससे उसकी जरूरत पूरी होगी। अतः सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं, या दान करना चाहते हैं, वह लोग यहां उन्हें छोड़ सकते हैं। इस अवसर पर राजेश सिंह,मनीष यादव, शिवदत्त तिवारी, चंद्रभान निषाद,बनवारी शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजीव जायसवाल, ज्ञानवेंद्र मिश्र,प्रेम नाथ तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, पवन कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।