फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कर जवानों ने कराया आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास
भदोही। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने भारी संख्या में पुलिस के जवान व सीआरपीएफ के जवानों के साथ शामिल होकर तहसील भदोही से पैदल गश्त करते हुए लिप्पन तिराहे पर पहुंचे। जहां से कोटबाड़ा, एमए समद इंटर कॉलेज, मलिकाना, पचभैया, गोरियाना, जमुंद, अम्बर नीम, कटरा बाज़ार होते हुए अजीमुल्लाह चौराहे तक फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को संपन्न कराने का संदेश दिया गया।