पचपेड़वा बलरामपुर/पचपेड़वा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई छेड़खानी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृज नंदन राय ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में वादिनी द्वारा तहरीर दी गई थी कि 26 की रात्रि में करीब 1:30 बजे वह अपने छत पर लेटी सो रही थी। बुरे नियत से एक व्यक्ति उसके घर के पीछे से छत पर चढ़ गया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गलत काम करने का प्रयास करने लगा। घर में जगवाही होने पर लोगों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह, हमराही उपनिरीक्षक रमाकांत त्रिपाठी, कांस्टेबल अनिल सिंह ,विनय गुप्ता, संदीप गुप्ता ने अभियुक्त शकील निवासी खदगौरा पचपेड़वा को थाना क्षेत्र के भाभर रेंज डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । मुकदमा अपराध संख्या 96/ 2025 धारा 64 (1) 62,331, 351 352 बीएस के तहत कार्रवाई करके न्यायालय भेजा गया।