शिकारपुर : नगर के एक मौहल्ले के लड़के ने अपनी पडोस में रह रही महिला के साथ दो साल से कर रहा था दुष्कर्म महिला मानसिक स्थिति से कमजोर है पिछले करीब दो वर्ष से पीडिता अपने परिवार के साथ मायके में अपना जीवन बीता रही थी पीड़िता के पिता मजदूरी करने चले जाते थे तब पीड़िता के पड़ौस मे रहने वाला दुलित पुत्र धर्मपाल निवासी मौहल्ला मुफतीवाड़ा अक्सर घर आया जाया करता था मौहल्ले वालों ने बताया तो पीडिता के परिजनों को कोई शक व्यक्त नहीं हुआ क्योंकि दुलित पीड़िता को दीदी कहता रहता था एक दिन पीड़िता अकेली थी तब दुलित पीड़िता के घर में घुस आया और पीडिता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया पीड़िता की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण बह विरोध भी न कर सकी व किसी को बता भी नही सकी उसके बाद दुलित ने पीड़िता को डरा धमकाकर काफी बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये पीड़िता जब सात महीने की गर्भवती हो गयी तब पीडिता व उसके के परिजनों को पता चला तो पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता से पूछा तो पीड़िता ने रोते हुए सारी बात बताई ।