इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले को पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Share

वाराणसी- हरहुआ में राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा पर हमला और सरेराह लात-घूसों से पीटने वाले दो आरोपी बड़ागांव पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी गुलाब गौड़ और अरविंद शर्मा ने इंस्पेक्टर को पीटने की बात भी कबूली।आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद बड़ागांव थाना लाया गया,जहां पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की।पता चला कि दोनों आरोपी जमीन की खरीद बिक्री का कार्य करते है और इंस्पेक्टर को क्ष्रेत्र में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से पीटा था।दोनों का चालान कर कोर्ट भेज दिया गया,इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।बता दें कि राजातालाब इंस्पेक्टर अजीत वर्मा की कार से टक्कर के बाद घायल ऑटो चालक देवीशंकर राय की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।वह छह दिन अस्पताल में भर्ती रहा था,इस हादसे के बाद जुटी भीड़ ने इंस्पेक्टर को कार से खींचकर बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा था।मामले में पीड़ित पक्ष ने इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी,लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने में इंस्पेक्टर को आरोपी बनाया था।इंस्पेक्टर ने भी आठ अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर कराई थी,जिसमें पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।अब तक वायरल वीडियो के आधार पर सात हमलावर पहचाने गए हैं।राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार सुबह परिवार के साथ लखनऊ जा घर जा रहे थे।उनकी कार की रफ्तार तेज थी।तभी भटौली गांव के ऑटो चालक देवी शंकर राय 55 वर्ष हरहुआ तिराहे पर बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगे।एसएचओ की कार ने उनकी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर देवी शंकर राय नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया,ऑटो के आगे का पार्ट भी उखड़ गया।ऑटो में बैठी सवारियों को भी चोट आई है।घटना के बाद आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए।चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार की खिड़की से घसीटकर एसएचओ को बाहर खींचा।अजीत वर्मा ने कहा- मैं राजातालाब थानाध्यक्ष हूं,लेकिन किसी ने एक ना सुनी। भीड़ जमकर थप्पड़ और लात-घूसे बरसाती रही,जिसको जो मिला,उसी से एसएचओ को पीटने लगा।पुलिस के सामने भी भीड़ ने थानाध्यक्ष को पीटा।बहुत समझाने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ा।मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल,एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार,एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस आयुक्त ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया।हरहुआ चौराहे पर इंस्पेक्टर राजातालाब को पीटने वाले हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है।डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने टीम को हमलावरों की तत्काल शिनाख्त के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस की एक टीम वायरल वीडियोज को जुटा रही है।शामिल लोगों के स्क्रीनशॉट तैयार करवाए गए हैं।अभी तक सात-आठ हमलावरों की पहचान हो गई है,जिसमें दो की गिरफ्तार हो गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *