आजमगढ़ /जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रकाश चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी महावत गढ़ मंडनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर आकर तहरीर दिया गया कि मेरे जीजा अरविन्द चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान निवासी इदिलपुर पुनरजी, थाना जहानागंज की गुमशुदगी दिनांक- 30.7.19 को थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पर गुमशुदगी संख्या 17/19 पंजीकृत किया गया था एवं सुनीता चौहान पत्नी अरविन्द चौहान निवासी ग्राम ईदिलपुर थाना जहानागंज द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदा अरविन्द कुमार चौहान उपरोक्त को गायब कर हत्या कर कर दिया।कोतवाली जनपद आजमगढ़ बनाम 1.वासुदेव चौहान पुत्र अम्बर चौहान निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहानागंज आजमगढ उम्र 52 वर्ष 2.घरबरन चौहान पुत्र लुरखुर चौहान निवासी नोनरा (समेदा) थाना सिधारी आजमगढ उम्र 55 वर्ष पंजीकृत कराया गया । अरविन्द कुमार चौहान उपरोक्त के परिवार के सदस्यों का मो0नं0 प्राप्त कर सीडीआर का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध मोबाइल नम्बर प्राप्त हुए । जिसके विश्लेषण से पाया गया कि कथित मृतक बदल बदल कर मो0नं0 प्रयोग करता है । संदिग्ध मो0नं0 के काल डाटा विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर तथाकथित मृतक अरविन्द चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान निवासी इदिलपुर पुनरजी जहानागंज जनपद आजमगढ़ को आईआईएम जनपद लखनऊ के पास से 15 अप्रैल को समय 12.30 बजे पकड़ा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।