कालपी। पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। वह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के अनुसार बुधवार देर रात्रि ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेन्द्र को सूचना मिली थी कि मदारीपुर रोड स्थित सोहरापुर गाँव के पहले नाला के पास युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस ने सूचना को संज्ञान मे लेकर हमराह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वही पर मौजूद युवक भागने लगा तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया था और तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल और कारतूस मिले थे तो पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसकी पहचान सईद खान उर्फ़ छोटू पुत्र छुन्नन निवासी सन्दी थाना आटा बताया था। पुलिस ने आरोपी के बारे में थाना आटा से जानकारी की गई तो पता चला कि यह युवक बेहद शातिर किस्म का मोटर साइकिल चोर है और यह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।