दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा  

Share

गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जंगीपुर व थाना बिरनो की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में लूट की घटना करने वाले दो शातिर बदमाशों को बारह घण्टे के अंदर दौराने मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जंगीपुर मय टीम द्वारा मदारपुर मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बिना हेलमेट मोहम्मदपुर की तरफ से चले आते दिखाई दिये, जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बघोल की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा उनका पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी और थानाध्यक्ष बिरनो को मोबाइल से सूचित कर सामने से घेराबंदी के लिए कहा गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिरनो मय टीम द्वारा उन व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। बघोल पुलिया पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर दो राउंड फायर किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया, जिससे दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल सदर भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर और शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ रहे। अभियुक्त राजा चौहान पर एक दर्जन तथा शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस पर दस अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *