हाथरस। एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले स्कूल कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों आदि पर कार्यक्रम आयोजित कर “मिशन शक्ति” अभियान के अऩ्तर्गत चलाये जा रहे नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राएं एवं आम जनमानस को किया जागरूक । इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति माइक्रो प्लान एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे बताकर जानकारी देते हुए इसके समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक असर के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम के द्वारा पुलिस ने नशे के कुप्रभावों और तथा बताया कि समाज में आज-कल नशे करने के लिए विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों और दवाओं का उपयोग किया जा रहा है । जिससे मनुष्य के व्यवहार में असामान्य बदलाव आ जाते है और शारीरिक व मानसिक क्षमता घट जाती है । इसी कारण नशे का आदी व्यक्ति नशे की इच्छा पूर्ति व उत्तेजना के लिए झूठ, चोरी, मारपीट, झगडा, हत्या आदि संगीन घटनाएं कारित करने लगता है और आर्थिक स्थिति खराब होने पर कर्जदार हो जाता है । इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में स्वयंसेवी संगठनों की सहायता से नशा मुक्ति केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है जहाँ मरीज को एडमिट करने की भी सुविधा उपलब्ध है । परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित टेली मानस हेल्पलाईन 14416 अथवा 1800-891-4416 एवं बच्चों (18 वर्ष से कम) की नशे की लत छुडाने या उपचार सम्बन्धी जानकारी व सहायता हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 चलायी जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्यों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण व महिलाओ की गरिमा के विरूद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से सम्बधिंत अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा(112), सीएम हेल्पलाइन नबंर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181) , साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102),एम्बूलेन्स सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थानों पर हेल्प डेस्क से सम्बधित जानकारी दी गयी।