हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हर्रा गांव से शनिवार की देर शाम मां की डांट से क्षुब्द होकर वाहन पकड़कर हलिया बाजार विवेक पांडेय के घर आ गई। रविवार की सुबह विवेक पांडेय ने बालिका को हलिया थाने पर लाकर पुलिस को सौप दिया जिस पर पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे बालिका के परिजनों को थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह व एसआई श्यामलाल ने बालिका को सकुशल सौंप दिया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस लिया है। बालिका के लापता होने पर परिजनों के साथ पुलिस खोजबीन कर रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि घर से मां की डांट से नाराज होकर वाहन पकड़कर हलिया आयी बालिका को सकुशल बरामद करते हुए बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।