फ़िरोज़ाबाद संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा जिलाध्यक्ष प्रेम अतुल यादव के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। यात्रा इंडस्ट्रियल एरिया से शुरू हुई थी, लेकिन पुलिस ने यात्रा को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी। इसके बाद, किसान नेता और समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कड़ी निगरानी की। यात्रा को रोकने के बाद किसानों में गुस्सा फूट पड़ा किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन ने उनकी शांतिपूर्ण यात्रा को रोककर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें अपनी मांगों को रखने का अधिकार दिया जाए और यदि प्रशासन उन्हें तुरंत आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देता तो धरने पर बैठे किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अडिग रहने की बात कही है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। बाद में किसान नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया