कांधला,कस्बे में बिना साईलेंसर की बाईकें दौड़ रही है। जिसके शोर से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस सम्बन्ध में नगर के लोगों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने भी अभियान चलाकर बाईकों को सीज करना शुरू कर दिया है।
नगर और क्षेत्र में श्रावण मांस कावड़ यात्रा का मेला जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हो गया। कावड़ यात्रा की आड में पिछले कई दिनों से नगर में कुछ अराजकतत्व बिना साईलेंसर की बाईकों को दिनरात गलियों और बाजारों में दौड़ाकर आमजन के लिये परेशानी का कारण बन रहे है। शनिवार को कावड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद नगर के गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर उक्त बाईकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाही की मांग की है, जिससे बिना साईलेंसर की बाईके के ध्वनि प्रदूषण निजात मिल सके। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने पुलिस कर्मीयों को मार्गो पर दौड़ने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाही के आदेश दिए है। शनिवार को पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गो और गलियों में अभियान चलाकर उक्त बाईक चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की है। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार का कहना है कि दो दिनों से उक्त बाईकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाही
की जा रही है। कार्रवाही के दौरान कई वाहनों को जब्त किया गया है।