रतन सिंह
पलवल । शहर थाना पुलिस ने वर्ष 2020 में गुरुग्राम से चोरी की हुई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना अंतर्गत चौकी बस स्टैंड में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह अपनी टीम के साथ बराए गस्त पड़ताल व व्हीकल चेकिंग बस अड्डा पलवल पर मौजूद था। लाइट व्हीकल चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल सवार गाव घाघोट निवासी एक युवक को रोका गया। वह मोटर साइकिल के कागजात मांगने पर कोई कागजात पेश नहीं किया जिसने पूछताछ के दौरान बतलाया की उसने यह मोटर साइकिल वर्ष 2020 में सेक्टर 50 गुडगांव से चोरी की थी।मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में धारा 379,411 आईपीसी के तहत थाना शहर मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित गुरुग्राम पुलिस को भी दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।