जानलेवा साबित हो रहा गढ्ढायुक्त माल्दह_बघुड़ी मार्ग जनप्रतिनिधि उदासीन

Share

क्षेत्र के माल्दह बघुड़ी मार्ग जो हरदिया जमीन हरदिया होते हुए नगरा रसड़ा को जाती है वर्तमान में जर्जर व गढ्ढायुक्त होकर राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व बनी यह सड़क मरम्मत व नव निर्माण के अभाव में अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील होकर अपना अस्तित्व खोती जा रही है इस मार्ग पर असंख्य जानलेवा गढ्ढा हो जाने से इस मार्ग पर आये दिन बाइक सवार चोटिल भी हो रहे हैं किंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की मार इलाकाई लोग झेलने को विवश दिखाई पड़ रहे हैं माल्दह बघुड़ी मार्ग के जर्जर हो जाने से तेनुआ भारथव खटंगा कुर्हा तेतरा चन्दाडीह करनी हरदिया जमीन हरदिया बेलसाड़ी देवकली सरियाव सहित दर्जनो गांवों के पंद्रह हजार की आबादी इससे प्रभावित हो रही है किंतु इस महत्वपूर्ण सड़क के नव निर्माण में विभागीय उदासीनता कायम है स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह सड़क लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व पीच हुई थी किंतु उसके बाद यह खराब गढ्ढायुक्त होकर अब जानलेवा साबित हो रही है थोड़ी सी बरसात में पानी का निकास न होने के कारण पानी का जमावड़ा हो जाता है जिससे वह जमावड़ा बैतरणी का रूप धारण कर लेती है क्षेत्रीय लोगों द्वारा अनेकों बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों (सांसद या विधायक ) का ध्यान आकृष्ट कराया किंतु किसी जनप्रतिनिधि ने इनकी सुध नहीं ली माल्दाह बघुड़ी मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं होने से क्षेत्रीय लोग में काफी रोष है लोगो का कहना है कि जल्द इस रोड पर कार्यवाही नही होती है तो हम लोग बेल्थरारोड_ सिकन्दरपुर मार्ग पर चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों सहित विभाग की होगी देखते है कोई भी जनप्रतिनिधि इस रोड़ का कायाकल्प करा रहे है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *