अजीत विक्रम
गाजीपुर । लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान नई दिल्ली मे तैनात लिवर रोग विशेषज्ञ डा प्रीति गुप्ता ( डीएम) का विगत 27 दिसम्बर को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से उपाधि ग्रहण कर प्रथम बार पैतृक जनपद आने पर उनके बीकापुर स्थित नवनिर्मित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता और शशिकान्त शर्मा के नेतृत्व में जिले की प्रतिभाशाली बेटी का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। गाजीपुर रेलवे स्टेशन स्थित डा पीसी गुप्ता कि पुत्री डा प्रीति गुप्ता एमबीबीएस, एमडी की पढ़ाई के बाद डीएम (डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन हिपैटोलाजी) मे प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा अपनी इस विषय विधा की देश में दूसरी महिला डाक्टर है जिन्हें राष्ट्रपति से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि डा प्रीति गुप्ता ने पूर्वांचल की मिट्टी की सुगंध जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के उदगार “देश रहूं विदेश रहू रउवे कहाइब” से प्रेरित अपनी जन्मभूमि के लोगों के लिए कुछ करना चाहती है। सम्मान सेअविभूत आईएलबीएस दिल्ली से पढ़कर उसी संस्थान के चिकित्सालय में सेवा प्रदान कर रही डा प्रीति गुप्ता ने कहा कि सेवा का यह क्षेत्र आज पूरी तरह से व्यवसायिक हो गया है। शिक्षा पूरी कर लखनऊ और वाराणसी के कई छोटे बड़े चिकित्सा संस्थानों में हमने जाने के बाद यह निर्णय लिया कि दिल्ली में रहते हुए अपने जनपद के लोगों की सेवा के लिए जिले से जुड़कर चिकित्सा सेवा करुंगी। क्योंकि यह मेरे माता-पिता का सपना है। इस अवसर पर सम्मानित करने वाले लोगों में गोपाल राय,मनोज बिन्द, मुरली कुशवाहा,राम जी बलवंत,संजय कुमार बिंद,विनोद राय, सुनील राय, मुजीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।