व्यापारियों ने सतेंद्र गुप्ता आशु का फूल मालाओं से किया स्वागत
रसूलाबाद कानपुर देहात ।असालगंज उद्योग व्यापार मंडल के सम्पन्न त्रिवार्षिक चुनाव में व्यापारियों द्वारा काफी गहमागहमी के माहौल में सतेंद्र गुप्ता उर्फ आशु गुप्ता को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया ।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महा मंत्री श्याम मोहन दुबे व चुनाव प्रभारी आलोक बाजपेयी की देखरेख में सम्पन्न चुनांव में सतेंद्र गुप्ता उर्फ आशु गुप्ता को जहां अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष एस अग्निहोत्री महामंत्री आमिर सिद्दीकी कोषाध्यक्ष अमित चौरसिया व संरक्षक दिनेश गुप्ता बनाये गए ।
चुनाव सम्पन्न होने के बाद व्यापारियों को सम्भोधित करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने नाजायज व्यापारियों का उत्पीड़न किया तो उसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन अब आन लाइन होने शुरू हो गए है इस लिए अब व्यापारियों को ऑफिसों के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नही है ।
उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर ही व्यापारियों के सेम्पल लिए जाए । सेम्पल के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के मानक अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए अन्यथा व्यापारी बन्धु आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
इससे पहले सतेंद्र गुप्ता उर्फ आशु के अध्यक्ष चुने जाते ही व्यापारी बन्धुओ द्वारा उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया । इसी तरह पवन ओमर को टिशती में उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया । इस मौके पर असालतगंज के प्रमुख व्यवसायी मोहम्मद रियाज ग्राम प्रधान सतेंद्र गौतम चंदन गुप्ता रामचन्द्र राठौर अन्नू ठाकुर मिथुन चक्र विजय सोनी मोहम्मद अनीस मोहम्मद रजा योगेंद्र कुशवाहा रामजीवन श्री किशन मोहम्मद रिहान शहनूर मोहम्मद शरीफ अजय चौरसिया नरेश कुशवाहा मोहम्मद रसीद अजय चौरसिया मोहम्मद रशीद सुरेश कुशवाहा अनिल गौतम सहित वरिष्ठ व्यापारी नेता व गरीबों के हमदर्द रवि गुप्ता सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे ।