आयुष्मान योजना के तहत प्रेस वार्ता का आयोजन

Share

गाजीपुर। मरदह विकास खण्ड में वाराणसी- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने पहली बार प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर विजय यादव ने अस्पताल की विशेषताओं और इलाज की प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।इस प्रेस वार्ता में जिले के प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों और पत्रकार संगठनों के बड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने 26 किमी की दूरी तय कर डायरेक्टर का इंटरव्यू लिया और अस्पताल तथा कोल्ड स्टोरेज का वीडियो बनाकर वापस लौट गए। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के आयुष्मान योजना के लाइसेंस मिलने के बाद क्षेत्र में इसकी जानकारी फैलाना था।जानकारी के अनुसार, विजय यादव, जो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और समाजवादी पार्टी के एक प्रमुख नेता हैं, ने दीपावली के मौके पर क्षेत्रीय संवाददाताओं, पोर्टल संचालकों, और यूट्यूबरों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने अपने एक सहयोगी को जिले के बड़े पत्रकारों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ।हालांकि, इस कार्यक्रम के दौरान कुछ कलाकारों ने ऐसी हरकत की कि पत्रकारों ने डायरेक्टर का समाचार प्रसारित करना ही भूल गए। विजय यादव, जो समाजसेवी और मृदुभाषी व्यक्ति माने जाते हैं, अपनी व्यवसायिक सफलता के लिए पूर्व विधायक के करीबी होने का श्रेय देते हैं। उनका अस्पताल, कोल्ड स्टोरेज, और अन्य व्यवसाय इस बात का प्रमाण हैं कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरस्वती मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जो हाइवे पर स्थित है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *