ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के अवसर पर  निकाला गया जुलूस

Share

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/  ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकाला गया। मंगलवार को ग्राम सभा गूमा फातमा जोत से मुफ्ती मौलाना मोहम्मद आदिल खान के अगुवाई में करीब एक हजार की संख्या में गुलामाने ख्वाजा गरीब नवाज ने हाड़ कंपाती ठंड का सामना करते हुए पूरे जोश के साथ शहीदे मिल्लत की दरगाह पर हाजिरी लगाते हुए मुबारक मोड़ बाईपास तिराहे पर मुफ्ती मौलाना मोहम्मद आदिल की दिल छूने वाली तकरीर को लोगों ने सुना । मुफ्ती ने कहा कि मेरे ख्वाजा ने हिन्दुस्तान में अमन और शांति का पैगाम दिया, उसी पैगाम की पैरवी करने में कामयाबी है। जुलूस पुलिस विभाग की निगरानी में बाईपास तिराहे से इलाही शाह की दरगाह पर दुआ व सलाम पर सम्पन्न हुआ । जुलूस को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में गुलाम हुसैन, अब्दुल कादिर, मोहम्मद हफीज़ , फखरुज्जमा, अहमद हुसैन, खालिद अहमद, अरशद खान ,सलमान खान सहित तमाम लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *