सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित

Share

गाजियाबाद। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोदिवस के मद्देनज़र पूरे देश में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के क्रम में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चल रहा है। आज सुशासन सप्ताह के अंतिम दिवस पर दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप व गाजियाबाद सदर विधायक श्री संजीव शर्मा उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि सहित अन्य गणमान्यों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी गणमान्यों द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें नमन किया गया। तदोपरांत लोक भवन लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया, जो कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यमंत्री ने उपस्थित गणमान्य को सम्बोधित करते हुए कहा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी दूरगामी सोच रखने वाले ​महापुरूष थे। वे भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होने यूनाइटेड स्टेट में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी में भाषण दिया और हिन्दी भाषा का मान बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होने भारत में परमाणु परीक्षण करायें, कारगिल के युद्ध के दौरान भी वे प्रधानमंत्री रहे, जिनके निर्देशन के चलते हमारे जवानों ने युद्ध भी जीता। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके व्यक्तित्व को आत्मसात करना चाहिए, जिससे हम एक दिन उनके जैसे बन पाएंगे और एक दिन भारत का नेतृत्व करेंगे। अटल जी ने संसद में कहा था कि पार्टी आयेंगी—जायेंगी, लोग आयेंगे जायेंगे लेकिन अपने राष्ट्र को अजर—अमर बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, हम सभी इसके लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए। इस मौके पर उन्होने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं विजेता प्रतियोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोदिवस पर 19 से 25 तक सुशासन सप्ताह चलाया गया जिसका आज अंतिम दिवस है। सुशासन सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम कराये गये। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि हम पार्थियों, लाभार्थियों और शिकायतकर्ताओं तक पहुंचे और उनकी समस्या का निराकरण करायें। इसके लिए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के मद्देनज़र अपर सचिव भारत सरकार द्वारा गांवों का भ्रमण व पार्थियों, लाभार्थियों और शिकायतकर्ताओं से वार्ता भी की गई और मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया। इसके साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित कराऐं गये। कहा कि सुशासन सप्ताह सिर्फ सुशासन सप्ताह तक ही सिमित ना रहे इसके लिए हमें अपने आप में बदलाव करना चाहिए और अपने समय में कुछ समय निकालकर हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना चाहिए। अपने स्तर पर किसी भी कार्य को लम्बित नहीं रखना चाहिए और मेज के इस पार और उस पार की भावना को समाप्त करना चाहिए। कहा कि अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक होना चाहिए अपितु हमें अपने दायित्वों के प्रति भी जागरूक रहते हुए उनका पूर्ण ईमानदारी से निवर्हन भी करना चाहिए। जब हम अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेगें और जागरूक होकर अपने अधिकार प्राप्त करेंगे, तो उस दिन से हर दिवस सुशासन दिवस होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप, विधायक श्री संजीव शर्मा, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/अध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्र—छात्रायें उपस्थित रही। इस मौके पर छात्र—छात्राओं द्वारा अटल जी का जीवन परिचय व उनकी कविताएं सुनाई गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *