भदोही। बाल श्रम के संबंध में पंजीकृत आभियोग में फरार अभियुक्ता सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के विरुद्ध न्यायालय द्वारा बीएनएस की धारा-85 के तहत कुर्की का प्रोसेस आदेश निर्गत किया गया है। न्यायालय के कुर्की आदेश पर अभियुक्ता की संपत्ति जब्त की जाएगी।
बाल श्रम के संबंध में कोतवाली भदोही पर पंजीकृत अभियोग धारा-143(4),143(5) भारतीय न्याय संहिता, 79 किशोर न्याय अधिनियम व 4/16 बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम में अभियुक्ता सीमा बेग पत्नी जाहिद जमाल बेग निवासिनी मोहल्ला मलिकाना कोतवाली भदोही वांछित है। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही है। अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा+84 बीएनएस के तहत नोटिस निर्गत करते हुए नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया था। पूर्व में न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस की समयावधि के उपरांत भी अभियुक्ता अब तक हाजिर नहीं हुई है। पंजीकृत आभियोग में फरार अभियुक्ता सीमा बेग पत्नी जाहिद बेग के विरुद्ध न्यायालय द्वारा धारा-85 बीएनएस के तहत कुर्की का प्रोसेस आदेश निर्गत किया गया है। न्यायालय द्वारा धारा-84 बीएनएस के तहत निर्गत नोटिस की अवहेलना के संबंध में अभियुक्ता के विरुद्ध अंतर्गत धारा-209 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। न्यायालय के कुर्की आदेश के तहत अभियुक्ता की संपत्ति जब्त की जाएगी।